बिहार में विकास का धमाका: PM मोदी ने लॉन्च की ₹7,200 करोड़ की परियोजनाएं/Bihar infrastructure project 2025/Modi in Bihar today news

 

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार राज्य मे 7200 करोड़ की विकास परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास किया

 

बिहार में विकास का धमाका: PM मोदी ने लॉन्च की ₹7,200 करोड़ की परियोजनाएं/Bihar infrastructure project 2025/Modi in Bihar today news

तारीख: 18 जुलाई 2025
 स्थान: बिहार, भारत

मुख्य बिंदु:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तारीख 18 जुलाई 2025 को बिहार राज्य में 7200 करोड़ रुपये की 200 से अधिक विकास परियोजना का उद्घाटन यव शिकन्यास किया| इन योजना को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए तयार किया गया|

 

🎤 समारोह में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति:

  • राज्यपाल: आरिफ़ मोहम्मद खान
  • मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार
  • केंद्रीय मंत्री: नितिन गडकरी, अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह सहित कई अन्य
  • बिहार के मंत्रीगण व सांसदगण

🔧 उद्घाटन/शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाएं:

1. सड़क एवं परिवहन:

  • राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण व उन्नयन( जिसे अपघातो का ज्यादा खतरा नहीं रहेगा)
  • बिहार के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली PMGSY सड़कों का निर्माण
  • पटना रिंग रोड परियोजना का पहला चरण शुरू

2. रेलवे परियोजनाएं:

  • नई रेल लाइन बिछाने एवं विद्युतीकरण कार्य
  • प्रमुख रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण
  • मेमू ट्रेन सेवा का उद्घाटनस्थानीय लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

3. ऊर्जा एवं बिजली क्षेत्र:

  • ग्रामीण क्षेत्रों में 24x7 बिजली आपूर्ति योजना(जिससे ग्रामीण स्थानों में बिजली रहेगी )
  • नए सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना(जिससे सूर्य की किरनोसे बिजली उत्पन्न करने)

4. शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र:

  • नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास
  • AIIMS-पटना में उन्नत सुविधाओं का उद्घाटन
  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का विस्तार बदेगा जिससे विद्यालयोमे विद्या का स्थान बदेगा

5. शहरी विकास:

  • स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य
  • पीने के पानी और सीवेज प्रबंधन परियोजनाएं

🗣️ प्रधानमंत्री का संबोधन:

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा:

बिहार आत्मनिर्भर भारत का एक मजबूत स्तम्भ,स्थान बनेगा| ये योजना ये राज्य के किसानों को सुविधा देंगी और राज्य के युवा को रोजगार देंगी जिसे आम जीवन को बेहतर बनएगी|

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा की 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र और राज्य के बीच सायोग और तेज हुया है|


🎯 परियोजनाओं का उद्देश्य:

  • रोजगार के अवसर बढ़ाना जो देश के युवा को राजगर मिल सकेगा
  • बुनियादी ढाँचा मजबूत करना जिसे देश की और राज्य की स्थिति में और भी ज्यादा सुधार आएगा
  • ग्रामीण-शहरी संतुलन बनाना
  • आर्थिक गतिविधियों को तेज करना

 


 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post